उत्तर प्रदेश में नवंबर में होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र सोमवार को जारी कर दिया. 27 सूत्री घोषणापत्र में नगर निगम और नगर निकाय विकास के दिल्ली मॉडल को लेकर आप का दर्शन व मोहल्ला स्वराज को आधार बताया गया है.
पार्टी का कहना है कि इस दर्शन का मुख्य बिंदु ये है कि मोहल्ले के लोग तय करेंगे कि नगर निगम का बजट कहां और किन कामों पर खर्च हो.
'आप' के यूपी प्रभारी संजय सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि घोषणापत्र में हाउस टैक्स आधा तथा 31 अक्टूबर 2017 के पहले के हाउस टैक्स को पूरी तरह माफ किया जाएगा. यही नहीं, परिवार की जरूरत भर का पानी नि:शुल्क दिया जाएगा और 31 अक्टूबर 2017 के पहले का वाटर टैक्स माफ किया जाएगा.
इसके अलावा दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक, महिला सुरक्षा, पार्किंग माफियाओं की लूट से मुक्ति, पीने का साफ पानी, कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज को खत्म किया जाएगा. साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.
संजय सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों को स्थायी किया जाएगा, दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह नगरीय निकाय द्वारा संचालित स्कूलों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा. इसके अलावा पटरी दुकानदारों के लिए स्थान निर्धारित कर उनको बैठने का लाइसेंस नगर निगम से दिया जाएगा, अवैध कालोनियों को नियमित किया जाएगा.
आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए काजी हाउसों को दुरस्त किया जाएगा तथा नई सोलर पॉलिसी बनाई जाएगी. वहीं ई-रिक्शा के लिए स्टैंड की जगह का आवंटन किया जाएगा और इन स्टैंडों पर पुरुष व महिला नि:शुल्क शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा.
चीन चरण में हैं चुनाव
चुनाव तीन चरण में होगा. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरा 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.