scorecardresearch
 

यूपी में विधायकों के बल्ले-बल्ले, 70 फीसदी तक इंक्रीमेट

उत्तर प्रदेश में विधायकों की तनख्वाह इस समय 99 हजार रुपये प्रति महीने है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख 71 हजार रुपये प्रति महीने किया जा रहा है.

Advertisement
X
विधानसभा में बिल हुआ पेश
विधानसभा में बिल हुआ पेश

यूपी में पहले पूर्व मुख्यमंत्रियों का बंगला बचाने के लिए कानून बना, मुख्यमंत्री का वेतन बढ़ा, मंत्रियों का वेतन बढ़ा, पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ी और अब विधायकों की तनख्वाह भी थोड़ी बहुत नहीं, बल्कि सीधे 70 फीसदी बढ़ने जा रही है. विधायकों का वेतन बढ़ाने का बिल उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बुधवार को पेश हुआ जो गुरुवार को पास हो जाएगा.

विधानसभा में बिल हुआ पेश
उत्तर प्रदेश में विधायकों की तनख्वाह इस समय 99 हजार रुपये प्रति महीने है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख 71 हजार रुपये प्रति महीने किया जा रहा है. यात्रा भत्ते के नाम पर फिलहाल उन्हें साढ़े तीन लाख रुपये हर साल मिलता है जिसे बढ़ाकर 4 लाख 30 हजार रुपये किया जा रहा है. मंगलवार को ही यूपी के विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले बचाने और मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री की तनख्वाह बढ़ाने का बिल पास हुआ था.

Advertisement

सभी दलों के नेता इस मुद्दे पर एकजुट
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से उनके सरकारी बंगले 2 महीने के भीतर खाली करा लिया जाए. इस फैसले की गाज छह पूर्व मुख्यमंत्रियों पर गिरने वाली थी, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद चुनाव होने हैं और हो सकता है कि ये विधानसभा का आखिरी सत्र हो. इसलिए विधायकों में वेतन बढ़ाने को लेकर खासा उतावलापन था. इस समय उत्तर प्रदेश के काफी इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. लेकिन जनता के नुमाइंदे ज्यादातर विधायकों का कहना था कि उनका वेतन तत्काल बढ़ाने की सख्त जरूरत है.

विधायकों ने अखिलेश की तारीफ की
बात-बात पर एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालने वाले अलग-अलग पार्टियों के नेताओं में अपना वेतन बढ़ाने के सवाल पर गजब का भाईचारा दिखा. सब ने एक स्वर में ये बिल लाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ की. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि महंगाई सबके लिए बढ़ी है और विधायकों को इस से अलग नहीं किया जा सकता. इसलिए विधायकों के वेतन बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य है.

बीजेपी विधायकों ने साधी चुप्पी
समाजवादी पार्टी के विधायक सुनील साजन ने भी विधायकों का वेतन बढ़ाने की वकालत की और कहा की कुछ विधायकों को छोड़कर ज्यादातर विधायक साधारण परिवार से आते हैं और उनके पास वेतन के अलावा कमाई का दूसरा कोई तरीका नहीं है इसलिए वेतन बढ़ाने की जरूरत है. बीजेपी के विधायक सुरेश राणा ने बुधवार को विधानसभा में गन्ना किसानों को लेकर समाजवादी पार्टी की जमकर आलोचना की. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी सरकार विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए बिल ला रही है, तो जवाब देने के बजाय वह हाथ जोड़कर चलते बने.

Advertisement
Advertisement