scorecardresearch
 

अमर के तीखे बोल के बाद अखिलेश ने जया प्रदा को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

उत्तर प्रदेश सरकार ने जया प्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए यूपी फिल्म विकास परिषद् का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है. दरअसल अमर सिंह ने बीते दिनों पार्टी में अपमानित महसूस किए जाने और इस्तीफा देने की बात तक कही थी.

Advertisement
X
जया प्रदा
जया प्रदा

उत्तर प्रदेश सरकार ने जया प्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए यूपी फिल्म विकास परिषद् का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है. दरअसल अमर सिंह ने बीते दिनों पार्टी में अपमानित महसूस किए जाने और इस्तीफा देने की बात तक कही थी.

कुछ दिन पहले अमर सिंह ने कहा था कि पार्टी में उनका अपमान हुआ है ऐसे में वो राज्यसभा की सदस्यता छोड़ देंगे, जिसके बाद माना जा रहा है कि मुलायम के खास अमर सिंह के जख्मों पर मरहम लगाते हुए सीएम अखिलेश ने उनकी करीबी मानी जाने वाली जया प्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए फिल्म विकास परिषद् का वाईस प्रेसिडेंट बनाया है.

अमर सिंह ने कहा था कि उनको शिकायत है कि मुख्यमंत्री अखिलेश उनको समय नहीं देते हैं मिलते नहीं हैं और बात करना भी पसंद नहीं करते हैं. अमर अखिलेश से जया प्रदा को लेकर बात करना चाहते थे इसके बाद ही उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने की बात भी कही थी.

Advertisement
Advertisement