उत्तर प्रदेश के मेरठ (UP Meerut) देहात के किठौर क्षेत्र में तेंदुए का शावक (Leopard Cub) मिलने से हड़कंप मच गया. खेत से शावक मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम देहात क्षेत्र में पहुंची और शावक को कब्जे में लेते हुए उनकी देखभाल शुरू कर दी है.
'गिर के जंगल में 283 शेर मरे', गुजरात सरकार ने विधानसभा में बताया 2 साल का आंकड़ा
बता दें कि मेरठ के किठौर क्षेत्र में लगातार तेंदुए की आहट मिलती रही है. लगभग पांच माह पहले भी एक तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद किया था. लगभग एक माह पहले एक तेंदुआ मेरठ के पल्वपुरम इलाके में मकान में घुस आया था. वहीं अब किठौर क्षेत्र के भगवान बांगर गांव के जंगल में शावक मिला है.
शावक से बिछड़ने के बाद आक्रामक हो सकती है माता तेंदुआ
वन विभाग के अधिकारी अब मादा तेंदुए की तलाश में जुटे हैं, क्योंकि वन अधिकारियों का कहना है कि शावक से बिछड़ने के बाद माता तेंदुआ आक्रामक हो सकती है. मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि शावक बहुत छोटा है और कई टीमें बनाई गई हैं, जो इस ऑपरेशन को चला रही हैं. जल्द से जल्द शावक को मादा तेंदुए से मिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.