scorecardresearch
 

नोएडा: भू माफियाओं के अवैध निर्माण पर चली JCB! 51 करोड़ की जमीन खाली करवाई गई

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. जिसके तहत नोएडा प्राधिकरण की 51 करोड़ रुपये की जमीन खाली करवाई गयी है. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने साफ कहा है कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या संस्था को अनुमति के बिना भूमि उपयोग परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है. 

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई'
  • '51 करोड़ रुपये की जमीन खाली करवाई गई'
  • 'भू माफियाओं पर प्रशासन का डंडा'

उत्तर प्रदेश के नोएडा में तमाम भू माफियाओं ने नोएडा अथॉरिटी की जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं कई इलाकों में बड़ी-बड़ी इमारतें भी अवैध तरीके से बनाई जा रही हैं.  नोएडा विकास प्राधिकरण ने इन कब्ज़ों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्राधिकरण के दो JCB और करीब 60 कर्मचारियों की टीम शहर के बरौला, सौरखा जाहिदाबाद और फिर सलारपुर खादर गांव में पहुंची. जहां प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से नर्सरी चलाई जा रही थी. प्राधिकरण के दस्ते ने सारे निर्माण ढहा दिए. 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. जिसके तहत नोएडा प्राधिकरण की 51 करोड़ रुपये की जमीन खाली करवाई गयी है. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने साफ कहा है कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या संस्था को अनुमति के बिना भूमि उपयोग परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है. नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण प्राधिकरण की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है.

महेश्वरी ने प्राधिकरण के अफसरों से साफ कहा है कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए कब्जाधारकों को पहले नोटिस जारी किया जाए. अगर अवैध कब्जा करने वाले आदेश का पालन नहीं करते है तो ऐसे निर्माण बलपूर्वक बुलडोजर से जमींदोज कर दिया जाए. सीईओ ने भू माफियाओं को आगाह करते हुए कहा है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जिन लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा या निर्माण कर रखा है वो खुद कब्ज़ा खाली कर दें. उन्होंने यह भी कहा है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement