लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से नाराज समाजवादी पार्टी (SP MLA) के विधायक अमिताभ बाजपेई ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कानपुर (Kanpur) में बड़ा चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा के नीचे बैठकर अनोखे अंदाज में विरोध किया. SP विधायक ने बैनर पोस्टर लेकर ताली और थाली बजाई और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
सपा विधायक ने पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि ताली और ताली बजाने से जब कोरोना जैसी बीमारी भाग सकती है, तो महंगाई क्यों नहीं. विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जिस जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई, उसी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ढाई सौ रुपये बढ़ा दिए गए हैं. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. CNG महंगी कर दी गई है. यह वही जनता है, जिसने फ्री राशन के नाम पर इनको दोबारा सरकार में भेजा है. उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि ताली बजाने से बड़ी-बड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
सपा विधायक ने कहा कि पहले कोरोना भी ताली-थाली बजाने से कम हो गया था. इसलिए हम लोगों ने थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के पहले दिन से जनता के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. सपा विधायक ने महंगाई को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा है.
मुजफ्फरनगर: भैंसा बुग्गी पर सवार कांग्रेसियों ने हाथों में कटोरा लेकर किया प्रदर्शन

वहीं मुजफ्फरनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता भैंसा बुग्गी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने हाथों में कटोरा लेकर जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर बढ़ती महंगाई के विरोध में नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा.
कांग्रेस सेवा दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष बिलकिस चौधरी ने बताया कि आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है. पांच राज्यों में जैसे ही चुनाव खत्म हुए हैं, वैसे ही पेट्रोल डीजल और गैस के दाम लगातार बढ़ाए जाने लगे. जनता परेशान है.
उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि गैस और पेट्रोल-डीजल में जो वृद्धि हुई है, उसे वापस ले. अगर सरकार वापस नहीं लेती तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे.