
देश में कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़े हालात की तस्वीर किसी से छिपी नहीं है. तीसरी लहर आने का भी अंदेशा जताया गया है. इसके बावजूद लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को तैयार नहीं हैं जबकि डॉक्टर भी चेतावनी दे रहे हैं कि मास्क का इस्तेमाल हमेशा किया जाए. इन हिदायतों के बाद भी जिम्मेदार लोग भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक देने के लिए कानपुर के एडीजी भानु भास्कर ने एक कड़ा एक्शन लिया.
एडीजी साहब ने जेई आरके शर्मा का दूसरी बार मास्क न लगाने पर खुद अपने सामने दस हजार का चालान कटवा दिया. दरअसल एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर साढ थाने में बन रहे पुलिस भवन का निरीक्षण कर रहे थे. इस भवन का निर्माण पुलिस आवास निगम के जेई आरके शर्मा करवा रहे थे और खुद जेई आरके शर्मा ही निरीक्षण करवा रहे थे.

निरीक्षण के दौरान एडीजी, आईजी, एसपी, सीओ सब मास्क लगाए हुए थे लेकिन जेई साहब ने मास्क नहीं लगा रखा था. इसको एडीजी साहब ने तुरंत भांप लिया. उन्होंने जेई से कहा सबने मास्क लगा रखा है, आपने मास्क नहीं लगाया तो क्यों न आपका हजार रुपये का चालान कटवाया जाए. इस पर जेई ने कहा, अरे सर रहने दीजिए पहले एक बार चालान कट चुका है यह सुनते ही एडीजी साहब काफी नाराज होते हुए बोले आप जिम्मेदार व्यक्ति है जब सार्वजनिक जगह पर आप ही मास्क का मजाक बनाएंगे तो आपके कर्मचारी क्या समझेंगे.

इसके बाद उन्होंने जेई का दस हजार का चालान कटवा दिया. एडीजी भानु भास्कर ने पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी दी कि कोई भी सार्वजनिक जगह पर या ड्यूटी के दौरान बिना मास्क के पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. एडीजी के इस एक्शन से कम से कम सार्वजनिक जगह पर काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को एक सबक तो मिलेगा ही.