उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 फीसदी की क्षमता के साथ राज्य में जिम खोले जाने का अनुमति दे दी है. इसके लिए कई तरह के नियमों का भी पालन करना जरूरी कर दिया गया है. एक्सरसाइज के समय को छोड़कर जिम में थर्मल स्कैनिंग, आरोग्य सेतु ऐप स्टेटस, सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.
गौतमबुद्धनगर में लगभग 1800-2000 जिम हैं और लगभग 70,000-80,000 लोग अपनी आजीविका के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम पर निर्भर हैं. आजतक/ इंडिया टुडे ने नोएडा के सेक्टर 108 स्थित जिम सेंटर का दौरा किया जहां जिम को फिर से खोले जाने की तैयारी चल रही है. दो महीने से अधिक समय के बाद जिम की मशीन पर कीटाणुओं को मारने के लिए फॉगिंग मशीन भी जिम सेंटर द्वारा खरीदी गई है.
एनीटाइम फिटनेस सेंटर की मैनेजर शिल्पा ने बताया कि जिम लवर्स के लिए स्लॉट सिस्टम के जरिए अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है. उन्होंने कहा, ''हमारे पास मेंबर्स की निश्चित सीमा है. कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के कारण केवल 25 लोगों को जिम के अंदर जाने की अनुमति है. एंट्री करने के समय ऑक्सीजन लेवल, शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. जिम लवर्स से अनुरोध है कि वे एक्स्ट्रा जूते की जोड़ी साथ लेकर आएं. जिम में सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और हम टीकाकरण वाले जिम मेंबर्स के लिए स्पेशल ऑफर की योजना बना रहे हैं."
उत्तर प्रदेश फिटनेस सेंटर और जिम एसोसिएशन के महासचिव चिराग सेठी का कहना है कि टीकाकरण कोविड-19 को हराने के लिए काफी जरूरी है. ऐसे में हमने सभी जिम मालिकों को सलाह दी है कि वे खुद और कर्मचारियों को टीका लगवाएं. इसके अलावा जिम आने वाले लोगों के बीच टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हमने उन्हें डिस्काउंट देने की सलाह दी है, जिन्होंने एक या फिर दोनों टीके की डोज लगवा ली हैं.