scorecardresearch
 

किसानों से गन्ने की पत्तियां खरीदेगी UP सरकार, 1500 से 2 हजार प्रति क्विटंल होगी आय

उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों की कमाई में इजाफा करने के उद्देश्य से अब किसानों से फसल का कचरा खरीदने जा रही है. इसके लिए किसानों को अच्छी खासी कीमत मिलेगी. इस पॉलिसी के तहत यूपी सरकार किसानों धान की पराली और गन्ने की पत्तियां खरीदेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-रॉयटर्स)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्रो वेस्ट से किसान सरकार दोनों को फायदा
  • पराली और गन्ने की पत्तियां खरीदेगी सरकार
  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए पहल

उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों की कमाई में इजाफा करने के उद्देश्य से अब किसानों से फसल का कचरा खरीदने जा रही है. इसके लिए किसानों को अच्छी खासी कीमत मिलेगी. इस पॉलिसी के तहत यूपी सरकार किसानों से धान की पराली और गन्ने की पत्तियां खरीदेगी. 

यूपी सरकार ने फैसला किया है कि किसानों से फसल का कचरा खरीदकर इसका नया इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में एक बायो कोल प्रोडक्शन यूनिट भी लगाई जा रही है. 

बहराइच जिले के रिसिया इलाके में यह प्रोडक्शन यूनिट लगाई जाएगी, जिसमें कृषि उत्पादों से बचा हुआ कचरा सरकार खरीद करके उसका इस्तेमाल अन्य उत्पाद बनाने के लिए करेगी. 

देखें: आजतक TV LIVE

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार किसानों से एग्रो वेस्ट खरीदेगी. इस कैटेगरी में धान के पौधे और गन्ने की पत्तियां आती हैं. इस कचरे को यूपी सरकार 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विटंल के हिसाब से किसानों से खरीदेगी. इस एग्रो वेस्ट को बहराइच के प्लांट में ले जाया जाएगा. 

बता दें कि धान निकालने के बाद बड़ी मात्रा में अवशिष्ट पदार्थ बच जाता है, इसके अलावा गन्ने की पत्तियां भी बेकार बची रहती हैं. सरकार इसे ही खरीदने पर विचार कर रही है. इससे कचरे का निस्तारण भी हो जाएगा और किसानों को आय भी होगी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सरकार अब तक 10000 क्विंटल एग्रोवेस्ट खरीद चुकी है जिससे कि बहराइच की यूनिट को चलाया जा सके. यूपी के बहराइच जिले में यह अपनी तरह का पहला उत्पादन केंद्र होगा. 

 

Advertisement
Advertisement