scorecardresearch
 

UP: बस में मुफ्त यात्रा करेंगे मदरसा शिक्षक

उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों को अखिलेश यादव सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले मदरसा शिक्षक अब प्रदेश में चार हजार किलोमीटर की यात्रा मुफ्त कर सकेंगे.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों को अखिलेश यादव सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले मदरसा शिक्षक अब प्रदेश में चार हजार किलोमीटर की यात्रा मुफ्त कर सकेंगे.

मदरसा शिक्षक यह यात्रा रोडवेज की बसों में कर पाएंगे. इस पर आने वाला खर्च सरकार खुद उठाएगी. जल्द इसका शासनादेश जारी होने की उम्मीद है. राज्य सरकार ने इस वर्ष से मदरसा शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है.

प्रति वर्ष प्रदेश के छह मदरसा शिक्षकों को सरकार राज्य पुरस्कार से सम्मानित करेगी. इसके तहत प्रत्येक शिक्षक को 10 हजार रुपये नकद, एक प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट की जाएगी. दरअसल, मदरसा शिक्षकों को अभी तक शिक्षक दिवस के दिन कोई सम्मान नहीं मिलता था जबकि बेसिक माध्यमिक व उच्च शिक्षा के शिक्षकों को हर साल सम्मान मिलता था. इसी को देखते हुए सपा सरकार ने मदरसा शिक्षकों को भी सम्मानित करने का फैसला लिया.

राज्य पुरस्कार प्राप्त बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों की ही तर्ज पर प्रदेश सरकार मदरसा के पुरस्कृत शिक्षकों को भी रोडवेज की बस में 4000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा का लाभ देने जा रही है. हालांकि यह सुविधा केवल उसी साल मिलेगी जिस साल उन्हें सम्मान मिलेगा जबकि बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों को पूरी नौकरी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलता है.

Advertisement

कुछ समय पहले ही अल्पसंख्यक विभाग ने परिवहन विभाग से मुफ्त यात्रा के बारे में राय मांगी. वहां से अनापत्ति आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसा शिक्षकों को भी बस में मुफ्त यात्रा सुविधा देने का मन बना लिया. इस पर परिवहन निगम का जो खर्चा आएगा उसे अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग वहन करेगा.

Advertisement
Advertisement