scorecardresearch
 

UP: बरेली से मुम्बई के लिए फ्लाइट्स 12 अगस्त से, अन्य शहरों में भी शुरू होगी हवाई सेवा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) नंद गोपाल नंदी ने लखनऊ में मंगलवार को अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में एयरपोर्टों (Airports) और उड़ानों (Flights) को लेकर चर्चा की.

Advertisement
X
यूपी के कई शहरों से दूसरे राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू होने वाली है. (सांकेतिक तस्वीर)
यूपी के कई शहरों से दूसरे राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू होने वाली है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुंदेलखंड में भी एयरपोर्ट बनाने पर चर्चा
  • अन्य राज्यों के लिए भी यूपी के कई शहरों से शुरु होगी उड़ानें
  • आजमगढ़, श्रावस्ती, एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) नंद गोपाल नंदी ने लखनऊ में मंगलवार को अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में एयरपोर्टों (Airports) और उड़ानों (Flights) को लेकर चर्चा की. इस दौरान मंत्री नन्दी ने कहा कि बरेली एयरपोर्ट से आगामी 12 अगस्त से मुम्बई के लिए उड़ान भरी जाएगी तो वहीं स्वतंत्रता दिवस से ठीक पूर्व 14 अगस्त से बेंगलुरु के लिए बरेली से उड़ान की सेवा शुरू हो जाएगी.

प्रदेश सरकार के मंत्री ने बताया कि एक महीने बाद यानी कि 15 सितम्बर से कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान की व्यवस्था होगी. नागरिक उड्डयन मंत्री ने आगे बताते हुए कहा कि समीक्षा बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आने वाले समय में हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी,लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट का ट्राॅयल जल्द शुरू किया जाएगा. वहीं यूपी के अलीगढ़, मुरादाबाद, कुशीनगर एयरपोर्ट निर्माण का कार्य भी पूरा हो गया है.

नंद गोपाल नन्दी ने ये भी बताया कि आजमगढ़, श्रावस्ती,चित्रकूट,और मेरठ के एयरपोर्ट का विकास कार्य अपने अन्तिम चरण में है और जल्द ही इन शहरों से भी उड़ाने भरीं जाएंगी. इतना ही नहीं बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वहां की जनता के लिए एयरपोर्ट की आवश्यकता पर भी सकारात्मक चर्चा की गई और जल्द ही बुंदेलखंड के लिए भी एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी के लिए हरी झंडी दिखाई जा सकती है ताकि आने वाले समय में वहां की जनता को अन्य जगहों के लिए सीधी उड़ान मिल सके.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- जेवर हवाई अड्डे के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को ट्रांसफर हुई 1,334 हेक्टेयर जमीन

मंत्री नंदी ने लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर, प्रयागराज, आगरा, हिण्डन (गाजियाबाद), बरेली, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र), झांसी, अयोध्या, कुशीनगर तथा सरसावा (सहारनपुर) एयरपोर्ट्स की स्थिति की भी जानकारी ली.

 

Advertisement
Advertisement