scorecardresearch
 

फर्रुखाबाद: गांव में बिजली न इंटरनेट, बंधक बनाए गए बच्चों को छुड़ाने में बड़ी मुसीबत

बंधक बनाए गए बच्चों को छुड़ाने में शासन-प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन बिजली और इंटरनेट सेवा न होने की वजह से कमांडो दस्ते को काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है.

Advertisement
X
कमांडो दस्ता बच्चों को छुड़ाने में जुटा (ANI)
कमांडो दस्ता बच्चों को छुड़ाने में जुटा (ANI)

  • यूपी के फर्रुखाबाद में दिल दहलाने वाली घटना
  • सनकी शख्स ने 15 बच्चों को घर में बंधक बनाया
  • बच्चों को छुड़ाने के लिए कमांडो दस्ता मौके पर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक सनकी शख्स ने करीब 15 बच्चों और कुछ महिलाओं को अपने घर में बंधक बना लिया है. मोहम्दाबाद के करथिया गांव की यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है. जिस जगह पर बच्चों को बंधक बनाया गया है, वहां न तो बिजली है और न ही इंटरनेट.

बंधक बनाए गए बच्चों को छुड़ाने में प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन बिजली और इंटरनेट सेवा न होने की वजह से कमांडो दस्ते को काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है. करीब 5 घंटे से बच्चे वहां फंसे हुए हैं. मौके पर डीएम और एसएसपी भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बिजली के लिए जनरेट का प्रबंध कर लिया गया है.

Advertisement

कोई डिमांड नहीं कर रहा है सनकी शख्स

बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स सुभाष बाथम से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन उसे समझाने गए व्यक्ति को उसने गोली मार दी. इसके अलावा वो रुक-रुककर फायरिंग भी कर रहा है. सनकी शख्स ना कोई डिमांड कर रहा है और न घर से बाहर आ रहा है.

बेटी के बर्थड पर बच्चों को घर बुलाया था

बच्चों को बंधक बनाने वाला शख्स सुभाष बाथम सजायाफ्ता है. गुरुवार शाम उसने अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने बच्चों को घर पर बुलाया था. बताया जा रहा है कि सुभाष कुछ दिनों पहले जेल से बाहर आया था. गांव वालों ने उसकी शिकायत की थी. शायद इसी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने ये घिनौनी हरकत की हो.

LIVE फर्रुखाबाद: शख्स ने 15 बच्चों-महिलाओं को बनाया बंधक, NSG बुलाने की तैयारी

बंधक बनाने वाले शख्स ने देसी बम फेंका

प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि युवक ने 12 से 20 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है. कमरे के अंदर से फायरिंग कर रहा है. फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. एनएसजी को भी सूचना दी गई है. बंधक बनाने वाले शख्स ने एक देसी बम भी बाहर फेंका है. एटीएस मौके पर पहुंच गई है. जरूरत पड़ी तो एनएएसजी को भी बुलाएंगे और सभी बच्चों को सुरक्षित निकालेंगे.

Advertisement
Advertisement