कोरोना महामारी के बीच आजतक के चित्रकूट की खदानों में काम के बदले नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण करने के खुलासे के बाद जिलाधिकारी ने घटनाक्रम की मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच कराने का आदेश दिया है.
आजतक ने आज मंगलवार को अपनी बेहद खास रिपोर्ट में यह खुलासा किया कि चित्रकूट के खदानों में नाबालिग लड़कियों के साथ काम के बदले में यौन शोषण किया जाता है.
इसे भी पढ़ें --- Exclusive: चित्रकूट की खदानों में मजदूर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण
चित्रकूट के जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने आजतक पर विशेष रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद ट्वीट कर कहा, 'अभी-अभी मैंने आजतक चैनल पर प्रसारित विशेष रिपोर्ट को देखा, वर्णित घटना क्रम की गहन जांच करने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश कर दिए हैं, इस निंदनीय कृत्य मे जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
अभी अभी मैंने आज तक चैनल पर प्रसारित विशेष रिपोर्ट को देखा, वर्णित घटना क्रम की गहन जांच करने के लिए मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश कर दिए हैँ, इस निंदनीय कृत्य मे जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा किसी को भी बख्सा नहीं जायेगा @CMOfficeUP @AwasthiAwanishK
— DM Chitrakoot (@ChitrakootDm) July 7, 2020
काम से पहले जिस्म का सौदा
आजतक ने आज मंगलवार को अपनी विशेष रिपोर्ट में यह खुलासा किया था कि किस तरह दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर बुंदेलखंड के चित्रकूट में जहां गरीबों की नाबालिग बेटियां खदानों में काम करने के लिए मजबूर हैं, लेकिन ठेकेदार और बिचौलिये उन्हें काम की मजदूरी नहीं देते. मजदूरी पाने के लिए इन बेटियों को पहले अपने जिस्म का सौदा करना पड़ता है.
इसी रिपोर्ट में सौम्या (बदला हुआ नाम, निवासी डफई गांव) बताती है कि नाम नहीं बताते हैं, नाम कह देंगे तो वह मर जाएंगे. हमको इसलिए नाम नहीं बताता. धमकी भी देते हैं कि काम करना है तो करो, जो इस तरह का काम करोगे तभी लगाएंगे नहीं तो चली जाओ. फिर हम करते हैं…. (क्या तीन चार आदमी रहते हैं ?) हां ऐसा तो होता है पैसे का लालच करा देते हैं ऐसा तो होता है अगर नहीं जाएंगे तो कहते हैं कि हम तुमको पहाड़ से फेंक देंगे तो हमको जाना पड़ता है.
इस विशेष रिपोर्ट में सौम्या की तरह कई नाबालिग लड़कियों की नरक बन चुकी जिंदगी के बारे बताया गया था. हालांकि यहां के नरकलोक के बारे में जब आजतक की संवाददाता मौसमी सिंह ने तमाम आला अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन उन्हें तो जैसे ऐसी घटनाओं का पता ही नहीं.
'सूचना मिलने पर करेंगे कार्रवाई'
चित्रकूट के जिलाधिकारी शलभमणि पांडेय ने मामले के बारे में पूछने पर कहा था कि किसी भी मामले पर हम लोगों को सूचना मिलते ही कठोर कार्रवाई करते हैं उसमें किसी को भी इस तरह की अगर कहीं भी कोई भी शिकायत हुई वह तो बहुत गंभीर है.
इसी तरह चित्रकूट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस पांडे भी कहते हैं कि ऐसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई. हम लोग पूरी तरह सतर्क हैं. इसीलिए सूचना का संकलन किया जा रहा है ताकि किसी के साथ कोई गलत ना हो.
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 10 से 18 साल की बच्चियों के साथ खदानों में काम के बहाने दरिंदगी की जा रही है। ऐसा कैसे हो सकता है कि इन नन्ही बच्चियों को इस तरह नोचा जा रहा है और प्रशासन को भनक तक नहीं है?
बेहद शर्मनाक! @myogiadityanath जी, तुरंत सख़्त ऐक्शन करवाएँ! pic.twitter.com/ytra8igwEu
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 7, 2020
इस बीच आजतक पर चित्रकूट में बच्चियों के साथ यौन शोषण का खुलासा होने के बाद स्वाती मालिवाल ने ट्वीट कर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार से तुरंत सख्त एक्शन लेने की मांग की.