scorecardresearch
 

इटावा: केंद्रीय मंत्रियों के नाम पर लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सर्टिफिकेट भी जारी

सीएमओ ने बताया कि इसमें किसी की साजिश नजर आती है. जानबूझकर केंद्रीय मंत्रियों के नाम का प्रयोग किया गया है. इसके लिए उच्च स्तरीय जांच टीम बनाई गई है, जल्द ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा भी हो जाएगा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के नाम से सर्टिफिकेट भी जारी
  • सीएचसी प्रभारी ने कहा- साजिश के तहत किया गया फर्जी डाटा अपलोड

देश में कोरोना वैक्सीन अधिक से अधिक लोगों को लगे इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अधिकारी भी अपनी पूरी क्षमता के साथ वैक्सीनेशन में जुटे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के इटावा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

इटावा के ताखा तहसील में सरसई नावर सीएचसी सेंटर पर केंद्रीय मंत्रियों के नाम पर कोरोना की पहली डोज लगा दी गई और उनके सर्टिफिकेट भी जारी हो गए. सर्टिफिकेट में जिस सेंटर पर इस वैक्सीन को लगाने की बात कही जा रही है वहां कोरोना की वैक्सीन लगती ही नहीं है. मामले में सीएचसी प्रभारी ने आईडी हैक होने की बात कही है.

अमित शाह की उम्र 33 साल, नितिन गडकरी की 30!

जारी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में अमित शाह की उम्र 33, नितिन गडकरी की उम्र 30, पीयूष गोयल की उम्र 37 और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की उम्र 26 साल दिखाई गई है. सर्टिफिकेट के मुताबिक, इन सभी को वैक्सीन की पहली डोज 12 दिसंबर 2021 को लगी है. दूसरी डोज के लिए 6 मार्च से 3 अप्रैल 2022 के बीच की तारीख दी गई है. इन सभी सर्टिफिकेट में वोटर आईडी नंबर का प्रयोग किया गया है और वैक्सीनेशन सेंटर एक ही दिखाया गया है.

Advertisement

सर्टिफिकेट देखने पर ही लग रहा है कि फर्जी तरीके से वैक्सीन का डाटा अपलोड किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि वैक्सीनेशन के दबाव में टारगेट को पूरा करने की होड़ में यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. जांच होने पर और भी फर्जी वैक्सीनेशन के डेटा निकलने की संभावना है.

सीएमओ डॉक्टर भगवान दास भिरोरिया.

सीएमओ ने कहा- यह किसी की साजिश

मामले में सीएमओ डॉक्टर भगवान दास भिरोरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इसमें किसी की साजिश नजर आती है. जानबूझकर केंद्रीय मंत्रियों के नाम का प्रयोग किया गया है. इसके लिए उच्च स्तरीय जांच टीम बनाई गई है, जल्द ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा भी हो जाएगा.

(इनपुट- अमित तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement