scorecardresearch
 

यूपी शर्मसार! विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने फाड़े कपड़े

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सत्र के शुरू होते ही जोरदार हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान विधायक न सिर्फ कुर्सियों पर खड़े हो गए, बल्कि कइयों ने अपने कपड़े भी फाड़ डाले. विधायकों का कहना है कि उनका प्रदर्शन प्रदेश में हत्‍या, लूट और भ्रष्‍टाचार के साथ ही बिगड़ती कानून व्‍यवस्‍था के खिलाफ है.

Advertisement
X
यूपी विधानसभा में हंगामा करते RLD विधायक
यूपी विधानसभा में हंगामा करते RLD विधायक

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सत्र के शुरू होते ही जोरदार हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान शर्म और सदन की मर्यादा की हद को पार करते हुए विधायक न सिर्फ कुर्सियों पर खड़े हो गए, बल्कि कइयों ने अपने कपड़े भी फाड़ डाले. विधायकों का कहना है कि उनका प्रदर्शन प्रदेश में हत्‍या, लूट और भ्रष्‍टाचार के साथ ही बिगड़ती कानून व्‍यवस्‍था के खिलाफ है.

विधानसभा में हंगामे की शुरुआत करते हुए जहां पहले बीएसपी विधायकों ने नारेबाजी शुरू की, वहीं थोड़ी ही देर में वे मेज और कुर्सियों पर चढ़ गए. इस दौरान RLD विधायकों ने सारी हदें पार करते हुए सदन में ही अपनी शर्ट फाड़ी और हंगामा शुरू कर दिया. इससे पहले बीजेपी ने राज्यपाल बीएल जोशी के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया.

हंगामे के बीच यूपी विधानसभा बैनर और पोस्‍टर से भी पट गया. नीले, हरे और सफेद बैनर पर विधायकों ने भ्रष्‍टाचार, लूट, हत्‍या, गन्‍ना मूल्‍य समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement