उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. मौर्य ने कहा कि 'हमने उनका नाम प्रियंका ट्विटर वाड्रा रखा है. वे सिर्फ 2-3 दिन ट्वीट करती हैं और मीडिया उसी में व्यस्त रहता है.' मौर्य ने कहा कि सोशल मीडिया उन्हें प्रमुख राष्ट्रीय नेता के तौर पर प्रदर्शित करता है.
बता दें, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते ही किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. इस मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि मैंने पहले ही आगाह किया था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में लिखा, 'अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली. बीजेपी का दावा था कि 14 दिनों में पूरा भुगतान दिया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपये दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं.'
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मैंने 2 दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था. सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी, लेकिन बीजेपी सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती.'
ये भी पढ़ें: एटलस बंद होने पर अखिलेश बोले- BJP की गलत नीतियों से अब एक और ‘बंदी’ शुरू
इससे पहले रोजगार मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट किया कि कल साइकिल दिस के मौके पर ही गाजियाबाद में फैक्ट्री बंद हो गई और 1000 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की ओर से लिखा गया, “विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कम्पनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई. 1000 से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए. सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने MoU, इतने रोजगार. लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं.’