scorecardresearch
 

आजम के समर्थन में अखिलेश की साइकिल रैली, केशव मौर्य बोले- पाना चाहते हैं मुस्लिम वोट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव अब उन्हें क्यों याद कर रहे हैं? आजम खान सलाखों के पीछे हैं और इसे अब लंबा समय हो गया है.

Advertisement
X
यूपी के डिप्टी सीएम केश प्रसाद मौर्य (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
यूपी के डिप्टी सीएम केश प्रसाद मौर्य (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजम को अब क्यों याद कर रहे अखिलेश- केशव मौर्य
  • कहा- विधानसभा और पंचायत चुनाव के लिए हम तैयार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 मार्च को रामपुर जा रहे हैं. अखिलेश यादव पूर्व मंत्री आजम खान के समर्थन में निकलने वाली साइकिल यात्रा का नेतृत्व करेंगे. अखिलेश की साइकिल यात्रा को लेकर आजतक से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव अब उन्हें क्यों याद कर रहे हैं? आजम खान सलाखों के पीछे हैं और इसे अब लंबा समय हो गया है.

उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ जो केस दर्ज हैं, वे उनकी गैरकानूनी गतिविधियों के कारण हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव, आजम खान के लिए साइकिल रैली के नाम पर मुस्लिम वोट पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जनता से जुड़े मुद्दे ग्राउंड पर उठाने चाहिए, ट्विटर पर नहीं. यूपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के डिप्टी सीएम ने कहा कि हम विधानसभा और पंचायत, दोनों चुनाव के लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव 12 मार्च को रामपुर जा रहे हैं. अखिलेश यादव सांसद आजम खान के समर्थन में निकाली जाने वाली साइकिल यात्रा का नेतृत्व करेंगे. अखिलेश यादव खुद भी पांच किलोमीटर साइकिल चलाएंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

बता दें कि आजम खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. आजम के खिलाफ दर्ज मामलों को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताते हुए अखिलेश ने कहा था कि आज उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा रहा है. इससे परिवार बहुत पीड़ा में है.

 

Advertisement
Advertisement