scorecardresearch
 

UP: बकरीद के लिए खोले जाएं पशु बाजार, देवबंद ने रखी पांच मांगें

देवबंद ने सीएम से मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अदा करने देने की छूट देने को कहा है. इसके साथ ही जानवरों की बिक्री पर लगी रोक हटाने और कुर्बानी के लिए इजाजत देने को कहा गया है.

Advertisement
X
बकरीद के मद्देनजर जानवर खरीदने की मिले इजाजत (फाइल फोटो)
बकरीद के मद्देनजर जानवर खरीदने की मिले इजाजत (फाइल फोटो)

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखी हैं मांगें
  • मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने की मिले छूट

बकरीद यानी ईद-उल-अजहा को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पांच मांगें रखी हैं. देवबंद ने सीएम से मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अदा करने देने की छूट देने को कहा है. इसके साथ ही जानवरों की बिक्री पर लगी रोक हटाने और कुर्बानी के लिए इजाजत देने को कहा गया है. इसके अलावा कहा गया है कि वर्तमान में शनिवार-रविवार को प्रदेश में जो लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उसे मंगलवार और बुधवार को कर दिया जाए.

दारुल उलूम देवबंद के प्रवक्ता मुफ्ती अशरफ उस्मानी ने बताया कि सीएम को खत लिखकर उनके सामने अपनी सारी मांगे रख दी हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में जानवरों की बिक्री पर रोग लगी हुई है. उसकी बिक्री के लिए साफ-सफाई के साथ बाजार लगाने की इजाजत दी जाए. जिससे कि लोगों को आराम से जानवर खरीदारी करने का मौका मिले. इसके साथ ही पूर्णतया प्रदेश में कुर्बानी की इजाजत दी जाए, जैसे कि हर साल मिलती रही है.

Advertisement

उस्मानी ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजार खुले हैं, शॉपिंग मॉल्स खुले हैं तो मस्जिद में नमाज अदा नहीं करने की शर्त भी खत्म की जाए. सभी नमाजियों को मस्जिद जाने की इजाजत दी जाए. ईद-उल-अजहा को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को किए जाने वाले लॉकडाउन, मंगलवार और बुधवार को किए जाएं.

बाबरी विध्वंस की सुनवाई में अहम मोड़, दर्ज होगा आडवाणी-जोशी का बयान

उन्होंने कहा कि एक इबादत के बदले दूसरी इबादत नहीं हो सकती. नमाज के बदले जकात, जकात के बदले नमाज या हज नहीं है. इस लिए कुर्बानी की जगह पैसा गरीबों में देना सही नहीं है. वाजिब और फराज के बदले दूसरा कुछ नहीं.

Advertisement
Advertisement