यूपी में कोरोना का कहर जारी है. यहां कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पंचायत चुनाव के बाद यूपी के हर गांव में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच बीते 24 घंटे के अंदर 31,165 नए कोरोना केस सामने आए. इस दौरान 357 लोगों की मौत हो गई.
यूपी में बीते 24 घंटे में 40,852 मरीज डिस्चार्ज भी किये गए. प्रदेश भर में कुल 2,62,474 लोग कोरोना संक्रमित हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 3004 नए मरीज सामने आए. 4878 डिस्चार्ज हुए और 38 की मौत हुई. लखनऊ में कुल संक्रमित मरीज 31,780 हैं.
प्रदेश भर में कानपुर में 24 घंटे में सर्वाधिक 46 मौतें हुईं. यहां 24 घंटे में 1206 नए मामले सामने आए और 1851 डिस्चार्ज किए गए. कानपुर में कुल संक्रमित मरीज 12498 हो गए हैं.
इस बीच बुधवार को कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया. अब 10 मई (सोमवार) सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा. पहले गुरुवार यानी 6 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन अब इसे सोमवार सुबह तक लागू करने का फैसला किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा. इसके अलावा यूपी सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है.
इस बीच यूपी सरकार ने गांव में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. 5 मई यानी आज से सभी राजस्व गांवों में 5 दिवसीय विशेष ट्रेसिंग अभियान की शुरुआत की गई है. ये 9 मई शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान आशा बहू और रैपिड रिस्पॉन्स टीमें घर-घर जाकर लोगों से तबीयत का फीडबैक लेंगी. यही नहीं ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर से जांच की जाएगी और कोरोना लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा.