उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने राशन वितरण पर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर विपक्षी उन्हें निशाने पर ले रहे हैं को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रधानमंत्री गरीब राशन योजना के अंतर्गत 80,000 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटेगी. गौरतलब है कि पूरी दुनिया की आबादी करीब 7.7 अरब ही है.
भारत की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 22 करोड़ है. पूरे भारत की 139 करोड़ और दुनिया भर की आबादी करीब 7.7 अरब है. लेकिन सीएम योगी के मंत्री ने ऐलान कर डाला है कि यूपी में 80,000 करोड़ लोगों को सरकार मुफ्त राशन बांट कर रहेगी.
खुद केंद्र सरकार भी 139 करोड़ की आबादी वाले देश में 80 करोड़ लोगों को ही मुफ्त राशन देने का दावा करती है. मंत्री बलदेव सिंह से ऐसी जुबान फिसली की अब लोग भी चुटकी ले रहे हैं. गौरतलब है कि सियासी जुबान ऐसे वक्त में फिसली है, जब यूपी विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है.
उत्तर प्रदेश: जनसंख्या नीति का ऐलान, CM योगी बोले - प्रजनन दर कम करने की जरूरत
राशन के बदले वोट का वचन!
दरअसल मंत्री बलदेव सिंह रामपुर जिले में गरीबों में केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन बांट रहे थे. वे गरीबों को 5 किलो राशन एक ऐसे थैले में दे रहे थे, जिस पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी की. विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है कि लाभार्थियों को मुफ्त राशन बांटते वक्त थैलों पर छपे हुए चित्र दिखाकर वोट देने का क्यों वचन लिया जा रहा है. कैमरे के सामने भी मंत्री बलदेव सिंह एक मुफ्त राशन लाभार्थी से सीएम योगी की तस्वीर दिखाकर अगले चुनाव के लिए वोट मांग रहे थे.
केंद्र-राज्य सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 80 हजार करोड़ लोगों को राशन देने की योजना सरकार की है. केंद्र और यूपी सरकार गरीबों की भलाई के लिए सोचती है. अभी तक किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं सोचा था लेकिन यह प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है, जो गरीब है, जिसे राशन चाहिए वे राशन उसको मिल रहा है.