scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: बीजेपी सांसदों की टीम आज पहुंचेगी बाराबंकी

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के कोठी थाने में छह जुलाई को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू द्विवेदी को जिंदा जलाए जाने के मामले की छानबीन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार सांसदों का दल सोमवार को बाराबंकी पहुंच रहा है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश का मैप
उत्तर प्रदेश का मैप

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के कोठी थाने में छह जुलाई को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू द्विवेदी को जिंदा जलाए जाने के मामले की छानबीन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार सांसदों का दल सोमवार को बाराबंकी पहुंच रहा है.

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया कि चार सदस्यीय जांच समिति का गठन बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने किया है. जांच समिति के शाम चार बजे तक बाराबंकी स्थित नीतू के गांव गढ़ा बसंतपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.

अश्विनी चौबे कर रहे हैं जांच टीम का नेतृत्व
बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के नेतृत्व में बनाई गई जांच समिति में प्रख्यात पत्रकार व सांसद एम. जे. अकबर, मीनाक्षी लेखी और अर्जुन मेघवाल शामिल हैं. बीजेपी सांसदों के इस जांच दल के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी होंगे.

नीतू के पति कर रहे CBI जांच की मांग
इस बीच, नीतू द्विवेदी प्रकरण की जांच आपराधिक जांच विभाग की अपराध शाखा (सीबीसीआईडी) को स्थानांतरित करने पर उनके पति राम नारायण द्विवेदी ने आपत्ति जताई है. सीबीसीआईडी पर अविश्वास जताते हुए उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को भी प्रार्थना पत्र भेजा है.

Advertisement

महिला को थाने में जिंदा जलाया था
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू छह जुलाई को थाने में बंद अपने पति को छुड़ाने गई थी, जहां पुलिस ने कथित तौर पर उसके साथ बदतमीजी की और उसे जिंदा जला दिया. नीतू की अगले दिन अस्पताल में मौत हो गई थी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement