जानवरों के लिए चारा मशीन से कुटी करने घेर में गए पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए. पति को तड़पते देख पत्नी ने अपने शौहर को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. देखते ही देखते दोनों जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई.
दंपति के घर काम वाली महिला जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर उसकी चीख निकल गई. चीख-पुकार मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आनन-फानन में परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक दंपति पूर्व विधायक मुस्लिम खान के समधी और समधिन थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला नगर के वार्ड संख्या 13 का है. यहां के रहने वाले अहसन खान (58) ठेकेदारी का काम करते थे. साथ ही दुधारू पशु भी पालते थे. मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे वह अपनी पत्नी राबिया (43) के साथ पास के ही अपने घेर में जानवरों के लिए चारा काटने गए हुए थे.
इसे भी क्लिक करें --- किराएदार मां-बेटी ने बुजुर्ग मकान मालिक और उसके 3 बेटों पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
चारा काटने वाली मशीन में करंट
चारा काटने वाली मशीन पर अचानक करंट उतर आया जिसने अहसान खान को चपेट में ले लिया. उनकी पत्नी बचाने के लिए दौड़ीं और जैसे ही उनको बचाने का प्रयास किया वैसे ही उनको भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. जब काफी देर तक दोनों वापस घर नहीं पहुंचे तो उनके घर पर काम करने वाली महिला देखने पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुचे और बिजली की लाइन कट की.
हादसे की सूचना पर पूर्व विधायक मुस्लिम खान अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंच गए. परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनको मृत घोषित कर दिया.
एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया और दोनों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया.