scorecardresearch
 

यूपीः 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी SP, उम्मीदवारों से मांगे आवेदन

अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव के लिए उन सीटों को छोड़कर आवेदन आमंत्रित कर रही है, जहां वर्तमान में पार्टी के विधायक हैं या जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटोः पीटीआई)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे संभावित उम्मीदवार
  • अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया एकजुटता का आह्वान
  • कहा- वर्तमान विधायकों की सीट पर नहीं स्वीकार होंगे आवेदन

यूपी विधानसभा की आठ रिक्त सीटों में से सात पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के बीच विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने 2022 विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि सपा 2022 के चुनावों के लिए, वर्तमान विधायकों और जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उन्हें छोड़कर अन्य सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है. अखिलेश ने साथ ही यूपी के जनहितकारी चातुर्दिक विकास के लिए एकजुट होने का आह्वान भी किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि पार्टी 2022 चुनाव की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा है कि इच्छुक उम्मीदवार 19 अक्टूबर से अपना आवेदन भेज सकते हैं. उन्होंने कहा है कि संभावित उम्मीदवार अगले साल 26 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. चौधरी ने भी साफ किया था कि जिन विधानसभा सीटों पर सपा के विधायक हैं और जहां इस समय विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, उन सीटों के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पीटीआई से चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा का ध्यान फिलहाल ब्लॉक और बूथ स्तर पर केंद्रित था. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव ने जनता से संपर्क बढ़ाने के लिए कहा है. गौरतलब है कि 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से करारी मात मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement