किशोरावस्था में ही नशे की लत ने दो मौसेरी बहनों के हाथ खून से रंग दिए. ठाकुरगंज में व्हाईटनर सूंघने की आदी बहनों ने दो दिन पहले एक छह वर्षीय बालिका को नशीला इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया था. मासूम के पिता कबाड़ व्यवसायी अजूबे उर्फ हसीब (32) ने इसका विरोध किया तो दोनों नाबालिग बहनों ने रविवार देर रात उसके घर में घुसकर आरी ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी.
दरअसल दो दिन पहले का विवाद बना हत्या की वजह अजूबे की पत्नी शानू ने बताया कि दोनों मौसेरी बहनें पहले दुबग्गा पॉवर हाउस के पास एक साथ रहकर घरों में काम करती थीं. 8 सितंबर से बारह वर्षीय किशोरी अपने मां-बाप के साथ गढ़ैया मुहल्ले में रेहान के मकान में रह रही थीं. रेहान के मुताबिक उन्होंने किशोरी के नशे की लत के बारे में पता लगने पर इस परिवार को अपने घर से निकाल दिया था. शनिवार को किशोरी ने अजूबे की बेटी सादिया (6) को नशीला इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया था. यह देखकर पड़ोसी शबनम ने किशोरी को एक थप्पड़ भी मारा था.
घटना के बाद सादिया इतना सहम गई कि उसे बुखार आने लगा. अजूबे शाम को घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद अजूबे ने आरोपी किशोरी व उसकी मां को पीटा भी था. अजूबे के साले रियाज के मुताबिक दोनों किशोरियों ने अजूबे की हत्या करके मारपीट का बदला लिया है.
मृतक अजूबे की पत्नी शालू ने बताया कि रात के अचानक दोनों जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगी और घर घुस आई. दोनों अंदर घुसकर बेल्ट चलाने लगी, घर में नंद और नंदोई से मारपिटाई होने लगी. इतने में दोनों ने अजूबे को पकड़ा और छुरी मार दी. वारदात के समय अजूबे की बेटियां भी घर में मौजूद थीं. घरवाले लहूलुहान अजूबे को ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन का आरोप है कि उन्होंने आरोपी किशोरियों के साथ दो लड़कों को भी भागते देखा है. ठाकुरगंज पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. असिया मऊ स्थित गढ़ैया मुहल्ला निवासी अजूबे उर्फ हसीब (32) कबाड़ की दुकान चलाते थे. रविवार रात अजूबे अपनी पत्नी शानू व डेढ़ वर्षीय बेटी सिमरन के साथ बाउंड्री के अंदर खुले में सो रहे थे. उनकी अन्य बेटियां गुलप्सा (13), नजिया (09), सादिया (06) व तस्मिया (04) कच्ची कोठरी में सो रहीं थीं. रात करीब 11 बजे हत्यारोपी लड़कियां 15 वर्षीय किशोरी व उसकी 13 वर्षीय मौसेरी बहन अजूबे के घर पहुंची और गेट को धक्का देकर भीतर घुस गईं.
आरोपियों ने अजूबे का मुंह चादर में लपेट दिया और उसको पीटने लगे. यह देखकर बगल में सो रही उसकी पत्नी शानू आरोपियों से भिड़ गई. शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाला अजूबे का साला मुरियाज उर्फ चुनमुन व उसकी पत्नी भी आ गए. अजूबे की पत्नी व साला दोनों किशोरियों को घसीटकर गेट के बाहर भी कर आए. तभी तेजी से दोनों किशोरियों दोबारा बाउंड्री के अंदर पहुंच गईं और अजूबे को धक्का देकर गिरा दिया. मौका पाते ही पंद्रह वर्षीय किशोरी ने अजूबे के गर्दन को दाहिने तरफ से आरी ब्लेड से रेत दिया.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह घटना ठाकुरगंज के कैम्पल रोड की है, जिसमें दो अवयस्क लडकियों ने एक आदमी का गला रेत दिया. एफआईआर की जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले मृतक और उसके परिजन द्वारा एक छोटी सी बात को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें, जो आरोपी है उनपर यह आरोप है कि वह मृतक की लड़की को नशे का इंजेक्शन लगाने का प्रयास कर रही थी. इसी को लेकर मारपीट हुई थी. यह दोनों लड़कियां थिनर और वाइटनर को सूंघती है.