scorecardresearch
 

मेरठ में देर रात पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 इनामी अपराधी ढेर

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. बुधवार देर रात मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई जिसमें 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश मारे गए. हालांकि इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए जिसमें एक सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
मुठभेड़ में 2 बदमाश मारे गए हैं. (फाइल फोटो)
मुठभेड़ में 2 बदमाश मारे गए हैं. (फाइल फोटो)

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. बुधवार देर रात मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई जिसमें 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश मारे गए. हालांकि इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए जिसमें एक सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान पंकज उर्फ बन्टी और शहजाद के रूप में हुई है. दोनों जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक ये दोनों बदमाश कांधला में 96 किलो चांदी की लूट की घटना में शामिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement