पीसीएस की परीक्षा में दो सगे भाइयों ने एक साथ बाजी मार कर कमाल कर दिया है. बड़े भाई का चयन, नियंत्रक विधिक माप ग्रेड-1 और छोटे भाई का एसडीएम के पद पर हुआ है. अरविंद कुमार यादव बड़े हैं और अभिनव कुमार यादव छोटे. बड़े भाई अरविंद ने गवर्मेन्ट इंटर कॉलेज (जीआईसी) से 12वीं तक की पढ़ाई की. फिर दिल्ली के किरोड़ीमल कालेज से बीएससी ऑनर्स और आईआईटी दिल्ली से एमएससी पूरा किया. साल 2017 में इनका चयन राजस्थान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पद पर हुआ था. वो फिलहाल धौलपुर में ही तैनात हैं.
वहीं छोटे भाई अभिनव पहले ही प्रयास में एसडीएम पद के लिए चयनित हो गए. अभिनव इससे पहले साल- 2017 में आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू तक पहुंचे थे, लेकिन उनका चयन 22 नंबर से रुक गया था. लेकिन इस बार पीसीएस 2018 की परीक्षा में उन्हें पहले प्रयास में ही 84वीं रैंक मिली और वो एसडीएम बन गए.
अभिनव ने महर्षि पतंजलि से इंटर पास किया है. इसके बाद एमएनएनआईटी प्रयागराज से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. दोनों भाइयों, अरविंद और अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय पिता कोमल यादव, मां आशा यादव और अपने दोस्तों को दिया है. इनके मुताबिक प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी, जिसके बाद आज उन्होंने ये मुकाम पाया है. पिता कोमल यादव, डीआईओएस पद पर पहले प्रयागराज रह चुके हैं, अभी वो झांसी में तैनात हैं. इतनी मेहनत के बाद अब बड़े भाई अरविंद का चयन नियंत्रक विधिक माप ग्रेड-1 और छोटे भाई अभिनव कुमार यादव एसडीएम पद पर हुआ है.
गौरतलब है कि लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2018 की परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को ही जारी कर दिया गया था. 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. सूचना अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी के 12 पद रिक्त रह गए हैं. योग्य अभ्यर्थियों के न मिलने के कारण पदों को कैरी फारवर्ड कर दिया गया है.
पीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने टॉप किया है, जबकि संगीता राघव ने दूसरा और ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पीसीएस 2018 मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था. कोविड-19 के चलते 15 जुलाई से 25 अगस्त तक पीसीएस का इंटरव्यू हुआ था. रिजल्ट यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//:uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है.