उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 58 में शेमरॉक वाटिका स्कूल में तीन साल की एक बच्ची के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां के मुताबिक गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची ने इशारे में घटना के बारे में बताया.
मेडिकल टेस्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस स्कूल के कर्मचारियों से पूछताछ के अलावा बच्ची को स्कूल लाने-ले जाने वाले वाहन चालक से भी पूछताछ करेगी.
अंचल अधिकारी राजकुमार मिश्र ने कहा, 'पीड़ित बच्ची सेक्टर 12 में राजाजीपुर में रहती है. उसने अपनी मां से बताया कि स्कूल में किसी ने उसके साथ 'गलत काम' किया है.'
IANS से इनपुट