उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में गंगा में नहाने गए 3 छात्रों के डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों ने तीनों शव को बाहर निकाला, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल लोगों ने छात्रों को डूबते हुए देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया. घंटों मशक्कत के बाद छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया.
तीनों छात्रों की पहचान भानु, शिवेश और झूसी के रूप में हुई. तीनों छात्र 10वीं के छात्र थे. इस हादसे ने आसपास के इलाके में मातम पसर गया है. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.