हाई प्रोफाइल इलाके में एक घर. घर में तीन लाशें और लाशों के पास बिखरे कंडोम और यौन शक्ति वर्धक दवाओं के पैकेट. गाजियाबाद के लोनी इलाके की डीएलएफ कॉलोनी का यह नजारा जहां इलाके की फिजाओं में खून और रहस्य का रंग घोल रहा है, वहीं मृतक के छोटे बेटे के खुलासे ने पुलिस और स्थानीय लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
रविवार को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक घर से बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था. पुलिस के दरवाजा पीटने पर जब कोई आवाज नहीं आई, तो पुलिस जबरन घर में घुसी और फिर जो सामने आया वह सोच से परे था.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस घर के अंदर गई तो उसने पाया कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और घर में तीन लाशें हैं. खास बात यह है कि लाश के आसपास बड़ी मात्रा में कंडोम और यौन शक्ति वर्धक दवाओं के पैकेट बिखरे पड़े थे.
एसपी देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने लाश की पहचान सुनील, रेखा और खुशबू के रूप में की है. जबकि लाशों की स्थिति से स्पष्ट है कि वे दो-तीन दिन पुरानी हैं.
लिव इन में रहते थे सुनील और रेखा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस घर से तीनों लाशें मिली हैं वह चालीस साल के सुनील का है. रेखा और सुनील दोनों लिव इन में रहते थे. साथ में रेखा की छोटी बेटी खुशबू भी रहती थी. रेखा का पति कुछ साल पहले गुजर गया था. अपने पहले पति से रेखा को तीन बेटियां और दो बेटे हैं.
रेखा का छोटा बेटा अक्सर अपनी मां से मिलने कॉलोनी आया करता था. वह दो दिन पहले भी वह अपनी बड़ी बहन सावित्री के साथ मां से मिलने आया था, लेकिन घर पर ताला लगा था.
...और बेटे ने खोले कई राज
रविवार को जब घर से लाशें मिली तो सब हैरान रह गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो रेखा के बेटे ने कई संगीन खुलासे किए. मासूम ने बताया कि सुनील उसकी मां को नशे की गोलियां देता था. यही नहीं, रेखा के बेटे के अनुसार घर पर कुछ और लड़कियां और लड़के भी आते थे, जिन्हें नशे की गोलियां दी जाती थीं.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच और बच्चे के बयान के बाद घर में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने की ओर इशारा जाता है, लेकिन अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा. रेखा के बेटे ने पुलिस को बताया कि सुनील अक्सर उसकी मां को पीटता था. पुलिस ने घर से भारी मात्रा में कंडोम और यौन शक्ति वर्धक दवाएं भी बरामद की हैं. मृतक रेखा के बेटे का आरोप है कि सुनील ने ही उसक मां की हत्या की है.
जगदीश शर्मा कहते हैं, 'जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन अभी यह साफ नहीं है की यह आत्महत्या है या हत्या.' पुलिस फिलहाल मामले को आत्महत्या मान कर चल रही है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या किसी एक ने पहले अन्य दो को मारकर खुद भी जहर खा ली.