प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) आलोक तिवारी की जांच में भी राहुल गांधी को क्लीन चिट मिल गई है. उन्होंने भी अपनी जांच में पाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिस ईवीएम तक गए थे, वह उस समय खराब थी. इस कारण वहां वोट नहीं पड़ रहे थे.
एसीईओ की रिपोर्ट को चुनाव आयोग भेज दिया गया है. अमेठी में 7 मई को हुए मतदान के दौरान राहुल गांधी एक मतदान बूथ पर ईवीएम तक पहुंच गए थे. मीडिया में आई खबरों व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास की शिकायत के बाद इस मामले की जांच की गई.
पहले डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जगतराज त्रिपाठी को जांच सौंपी गई. इसमें यह पाया गया कि जिस समय राहुल वहां गए, वह ईवीएम खराब थी. वे उसी को देखने अंदर तक पहुंच गए थे. चुनाव आयोग ने इस मामले की दोबारा जांच कराने का जिम्मा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आलोक तिवारी को सौंपा था.
एसीईओ ने अमेठी जाकर उस पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी, पोलिंग एजेंट व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि आलोक तिवारी की जांच में भी उस मतदान केंद्र की ईवीएम खराब पाई गई है. उनकी रिपोर्ट चुनाव आयोग भेज दी गई है.