उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित लगभग सभी इलाके में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. बुधवार को राज्य के सभी हिस्से में तेज धूप निकली और मौसम गर्म रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में गर्मी और बढ़ेगी. सूबे में चिलचिलाती गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान बढ़ने की सम्भावना है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. इलाहाबाद में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 42.2 डिग्री सेल्सियस, बांदा में 42.4 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया.
अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.