बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर हिरासत में लिए गए यूपी बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह रविवार को जमानत पर रिहा कर दिए गए.
इस मौके पर अनूप श्रीवास्तव ने दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह से खास बातचीत की.
सवाल- दयाशंकर सिंह की जेल से रिहाई हो चुकी है, क्या कहना चाहेंगी?
जवाब- बहुत खुशी है कि वो आ रहे हैं. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं, हम लोग काफी खुश हैं और बच्चे भी इंतजार कर रहे हैं.
सवाल- दयाशंकर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया, उनकी गिरफ्तारी हुई, वो जेल गए और फिर कोर्ट से जमानत हुई, लेकिन आपने जो मुकदमा नसीमुद्दीन के खिलाफ लिखवाया था उसमें क्या कार्रवाई हुई, क्या जानकारी है आपके पास?
सवाल- मुकदमा दर्ज कराया, तो उसपर कोई कार्रवाई हुई?
सवाल- दयाशंकर यहां आ रहे हैं, तमाम तरह की बातें भी हो रही हैं. पार्टी में शामिल होने का कोई विचार है?
सवाल- आपसे पार्टी ने संपर्क किया?