देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता भी कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी विधायक में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
एमपी में भी विधायक को कोरोना
इससे पहले मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. बीजेपी विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. बीजेपी विधायक ने बताया था कि उनकी पत्नी को बुखार आया था. इसके बाद उनकी पत्नी और उन्होंने अपना टेस्ट भोपाल की एक प्राइवेट लैब में करवाया था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कांग्रेस नेता भी कोरोना पॉजिटिव
वहीं गुजरात के जामजोधपुर के कांग्रेसी विधायक चिराग कालरिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले गुजरात कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. भरत सिंह सोलंकी के साथ राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने वाले मौलिन वैष्णव भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस के नेता चेतन रावल भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.