उत्तर प्रदेश में बांदा शहर की पुलिस ने मंगलवार को आठवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला दर्ज किया है.
बांदा शहर कोतवाल विवेकानंद तिवारी ने बताया कि शहर के बंगालीपुरा मुहल्ले की रहने वाली एक आठवीं कक्षा की 14 वर्षीया छात्रा को दिनदहाड़े जवाहर नगर मुहल्ले के दो युवक कॉलेज से घर वापस लैटते समय बोलेरो गाड़ी में बलपूर्वक अगवा कर नरैनी रोड स्थित एक पक्के मकान में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.
कोतवाल ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर बृजेश मिश्रा और अखिलेश सोनकर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.