scorecardresearch
 

सपा ने परशुराम जयंती के बहाने ब्राह्मणों को रिझाया

वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में ब्राह्मणों को लुभाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से परशुराम जयंती के मौके पर आज रविवार को परशुराम जयंती सम्मेलन आयोजित किया गया.

Advertisement
X

वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में ब्राह्मणों को लुभाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से परशुराम जयंती के मौके पर आज रविवार को परशुराम जयंती सम्मेलन आयोजित किया गया.

इस सम्मेलन में राजधानी और आसपास के जिलों से जुड़े ब्राह्मण समुदाय के लोग एकत्र हो रहे हैं. इस समारोह में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.

सपा ने कुछ दिनों पहले भी राजधानी में स्थित पार्टी कार्यालय पर ही ब्राह्मण सम्मेलन बुलाया था, जिसमें अच्छी खासी संख्या में लोग पहुंचे थे. एक बार फिर सपा के नेताओं ने परशुराम जयंती के बहाने ब्राह्मणों को एकत्र करने की तैयारी की है.

कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इस सम्मेलन की खास बात यह है कि इसमें साधु, संतों और धर्माचायरें को भी बुलाया गया. सपा इस सम्मेलन से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि आने वाले समय में सपा ही केवल ब्राह्मणों की हितैषी है.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव जैसै जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सपा और बसपा ब्राह्मणों को अपने पाले में करने की कवायद में जुटे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement