सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर टिकी है.वहीं बागपत के बामनौली गांव के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है. खासकर इंडिया टीम के स्टार खिलाडी सुरेश रैना को खेलते देखना. दरअसल सुरेश रैना जल्द ही इस गांव के दामाद बनने जा रहे हैं.
रैना की होने वाली पत्नी की तस्वीरें
ऐसे में गांव के लोगों का ध्यान काम से ज्यादा सेमीफाइनल मैच पर है. लोगों ने गुरुवार को काम पर ना जाने के लिए पहले ही पंचायत कर ली थी. अपने होने वाले दामाद को खेलता देखने के लिए ग्रामीणों ने पूरी तैयारी कर ली है. गांव में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए प्रोजेक्टर लगाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सारा गांव इसी प्रोजेक्टर पर मैच देखेगा.
पूरे गांव में खुशी का माहौल है और इस खुशी में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. महिलाएं मंदिरों में बैठकर दामाद के लिए पूजा अर्चना कर रही हैं. उनकी यही दुआ है कि सुरेश रैना अच्छा खेलें और इंडिया टीम वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच जीत जाए.