यूपी के गोरखपुर में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के एक महिला विधायक के बेटे पर प्रेमी जोड़े का सिर मुड़वाकर और कालिख पोत गांव में घुमाने का आरोप लगा है. पिपराइच से विधायक राजमति निषाद के बेटे अमरेंद्र निषाद ने गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 15 जून को सपा विधायक के बेटे ने एक प्रेमी जोड़े को भरी पंचायत बुलाकर शादी करने का तुगलकी फरमान सुनाया . उनके चेहरे पर पहले कालिख पोती गई, फिर सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया गया. दोनों को गांव से निकाल दिया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कर रही है.
इस सनसनीखेज वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि एक युवक-युवती भरी भीड़ के बीच बैठे हैं. उनके चेहरे पर कालिख लगे होने की वजह से साफ नजर नहीं आ रहा है. इस वीडियो में सपा विधायक का बेटा भी दिख रहा है. युवक-युवती डरे हुए नजर आ रहे हैं.
पीड़ित लड़की के मुताबिक, विधायक के बेटे और उसके साथ के लोगों ने बंदूक की नोंक पर उनसे यह सब कराया है. उन्हें चुपचाप बैठे रहने और उनकी बात मानने के लिए मजबूर किया गया. दोनों के परिजन काफी डरे हुए हैं. इसलिए थाने में इसकी शिकायत करने से कतरा रहे हैं.