मुलायम सिंह यादव ने किसी जमाने में अंग्रेजी के खिलाफ आवाज उठाई उठाकर उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीति चमका ली थी. अब कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि संसद में केवल हिंदी में भाषण देने की अनुमति होनी चाहिए, अंग्रेजी में नहीं. उन्हीं मुलायम सिंह की पार्टी ने एक अंग्रेजी गाने की धुन खरीदी है, जिस पर एक गाना बनाया गया है. इस गीत के जरिए लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रचार होगा.
समाजवादी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में एक अंग्रेजी गाने की धुन पर अपनी पार्टी का प्रचार करेगी और इसके लिये बकायदा पार्टी ने हॉलीवुड सिंगर और ग्रेमी अवार्ड विजेता बिली जोएल के गीत 'वी डिडेंट स्टार्ट द फायर' के कापीराइट्स खरीद लिये हैं. इसी गाने की धुन पर पार्टी ने 'मन से हैं मुलायम और इरादे लोहा हैं' गाना बनाया है.
इस गाने में दिखाए जाने वाले वीडियो में समाजवादी पार्टी ने अपनी उपलब्धियों का जोर-शोर से बखान किया है. साथ ही मुलायम सिंह यादव के इरादों और अपने घोषणा-पत्र में किए वादों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिखाया गया है.
इस गाने की धुन आपको जल्द ही लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी की हर रैली और सभा में सुनाई देगी. अभी तो ये गाना सिर्फ समाजवादी पार्टी की वेबसाइट www.samajwadiparty.in से डाउनलोड करके सुना जा सकता है. पार्टी की योजना इस गाने को यू-ट्यूब पर डालने की भी है.
इस लिंक पर जाकर आप इस गाने का वीडियो भी देख सकते हैं- http://www.samajwadiparty.in/video/video1.swf
हालांकि पार्टी की वेबसाइट पर आने से पहले ही गाने के बोल 'मन से हैं मुलायम और इरादे लोहा हैं' मुलायम के जन्मदिन पर प्रदेशभर में होर्डिंग्स के जरिए लोगों तक पहुंच चुके थे.
गाने की धुन भले ही विदेशी हो, लेकिन इसके बोल देसी हैं. इसे लिखा है कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त व यूपी हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने. उदय प्रताप सिंह, मुलायम यादव के शिक्षक और राज्यसभा के पूर्व सांसद भी रहे हैं.
जावेद अली ने गाया है ये गीत
इस गीत को गाया है बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जावेद अली ने. जावेद इससे पहले भी 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिये 'समाजवादी झंडा' गीत गा चुके हैं. इस गीत को मुंबई के एक प्रॉडक्शन हाउस ने शूट किया गया है. इसका संगीत बॉलीवुड के ही संगीतकार निखिल ने दिया है. सपा ने दो अन्य गीतों के लिए जावेद और रेखा भारद्वाज की भी सेवाएं ली हैं. गीत 'जागो समाजवादियो' और 'कसम खाते हैं' भी लोकसभा चुनावों में पार्टी के सर्मथन में माहौल तैयार करने के लिए मदद करेंगे.