कानपुर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका नजारा शुक्रवार को सरेआम देखने को मिला जब एक सपा नेता को सरेआम चौराहे पर गोलियों से भून डाला गया. पांच हमलावारों ने इस नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी. हैरानी इस बात की है कि जिस जगह पर नेता की हत्या हुई वहां से पुलिस चौकी महज दो सौ मीटर की दूरी पर है.
कानपुर मे राजीव मिश्रा समाजवादी पार्टी के संगठन लोहिया वाहनी के पूर्व नेता थे. अभी राजीव मिश्रा समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता थे. शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे पांच लोगों ने अचानक उनको घेर लिया और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
हमलावरों की इस फायरिंग से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि जहां पर राजीव की हत्या हुई वहां से पुलिस चौकी महज 200 मीटर की दूरी पर है. राजीव की हत्या के बाद से उसके घरवाले और समर्थक काफी आक्रोशित हैं.