यूपी के इलाहाबाद में साइबर क्राइम का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां कुछ अराजक तत्वों ने एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता की फोटो पोर्न वेबसाइट पर डाल दी. यही नहीं, महिला का फोन नंबर भी वेबसाइट दे दिया. वेबसाइट पर तस्वीरें देखने के बाद लोग महिला को फोन कर परेशान कर रहे हैं. महिला फाफामऊ की रहने वाली है.
महिला की शिकायत पर क्षेत्र के कई संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है. आशंका है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से किसी ने ऐसी करतूत की है. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि फोटो के साथ महिला के नाम से एक फर्जी वीडियो भी अपलोड कर दिया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते उसका मोबाइल नंबर तमाम लोगों के पास है. अश्लील वेबसाइट पर नंबर देख लोग फोन कर परेशान करने लगे. फोन करने वाले उनसे अश्लील बातें करने के साथ-साथ रेट भी पूछने लगे है. परेशान महिला ने सिविल लाइंस थाने में आईपीसी की धारा 507 और 509 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी है. महिला का एक ब्यूटी पार्लर भी है. उसके पति पुलिस में हैं.
महिला के मुताबिक उत्पीड़न के कई मामले में आवाज उठाने से कुछ असामाजिक तत्व परेशान हैं. इन्होंने बदला लेने की नीयत से पोर्न वेबसाइट पर फर्जी फोटो के साथ उनका नाम और मोबाइल नंबर डाल दिया है. महिला ने ऐसे कई मोबाइल नंबर भी पुलिस को दे दिए हैं जिनसे कॉल आई थी.