बाइक से जा रहे एक सिपाही को बदमाशों ने घेर कर मारपीट की और गोली मारकर राइफल लूट ले गए. घायल सिपाही को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना यूपी के फर्रुखाबाद के थाना नबावगंज की है.
जानकारी के मुताबिक, थाना नबावगंज क्षेत्र के नगला जब्बा गांव के रजनेश यादव कल्याणपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है. वह एक शादी में शामिल होने के लिए आया था. वह अपनी लाइसेंसी राइफल साथ में लेकर अपने बेटे सौरभ के साथ बाइक से वापस कानपुर जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक, गांव के हाकिम सिंह और उसके बेटों ने उसे रास्ते में ही घेर लिया. पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई. फिर जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया. गोली सिपाही के उल्टे हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बेटे सौरभ को भी चोट लगी है.