शाहजहांपुर में हुए जगेंद्र हत्याकांड के आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा का यूपी सरकार लगातार बचाव कर रही है. वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस केस की जांच हो रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही किसी पर कार्यवाही होगी. उससे पहले किसी मंत्री को हटाया नहीं जाएगा.
शिवपाल ने कहा , 'आप तो जानते हैं कि झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है. आरोप लगाए जाते हैं. जब तक जांच पूरी नहीं होगी, तब तक किसी भी मंत्री को नहीं हटाया जाएगा.' उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब पुलिस केस में सुबूत इकठ्ठे कर रही है. उसके बाद मंत्री से पूछताछ की जा सकती है.
बताते चलें कि शाहजहांपुर में पत्रकार जगेन्द्र को जलाकर मार डालने के मामले में राज्यमंत्री वर्मा सहित छह लोगों के खिलाफ गत नौ जून को हत्या का केस दर्ज किया गया था. पीड़ित परिवार तथा विपक्षी दल वर्मा इस्तीफे और गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं.
मृतक पत्रकार जगेंद्र सिंह के परिजनों का दावा है कि सपा विधायक राममूर्ति ने उनकी हत्या करवाई है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखा था. इसके बाद उनको कथित रूप से जिंदा जला दिया गया था.