scorecardresearch
 

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास सैटेलाइट फोन मिलने से हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त लोग हैरान रह गए जब एक यात्री के पास से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ. जिस यात्री से ये सैटेलाइट फोन बरामद किया गया है उसका नाम कुलदीप है जो उन्नाव के बारासगवर थानाक्षेत्र का रहने वाला है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर यात्री से सैटेलाइट फोन बरामद
एयरपोर्ट पर यात्री से सैटेलाइट फोन बरामद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर सैटेलाइट फोन बरामद
  • पुलिस ने यात्री को किया गिरफ्तार, लगेज में था फोन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लखनऊ से मुंबई जाने वाले एक यात्री के पास से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद किया गया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर बैग चेकिंग के दौरान सैटेलाइट फोन कुलदीप यादव नाम के यात्री के पास से मिला.  

सैटेलाइट फोन बरामद होने की सूचना मिलने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. हालांकि सैटेलाइट फोन मिलने पर सीआईएसफ के जवानों ने पकड़े गए यात्री को पास के ही सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया. 

कुलदीप लखनऊ से मुंबई की इंडिगो फ्लाइट संख्या AI-626 से उड़ान भरने वाला था और फिर मुंबई से दुबई जाने की फिराक में था. लेकिन चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट पर ही उसे धर दबोचा गया.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह मुंबई से दुबई जाने वाला था और यह फोन उसका नहीं उसके मालिक का है जो दुबई में रहते हैं. वहीं सरोजनी नगर के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस पवन गौतम ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बरामद किया गया है. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

Advertisement

पुलिस कुलदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. एसीपी ने बताया कि, बरामद की गई सैटेलाइट फोन की प्रक्रिया के तहत जुर्माने की भी कार्रवाई होगी और फोन को भी जब्त किया जाएगा.

गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलदीप यादव के खिलाफ धारा 6 के तहत भारतीय बेतार यांत्रिकी अधिनियम और धारा 20 भारतीय तार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement