समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान की लड़ाई सड़कों पर पहुंच चुकी है. शिवपाल समर्थक लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इटावा, हरदोई, मेरठ, लखनऊ हर जगह शिवपाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया तो वहीं इटावा में एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया.
हरदोई में सड़कों पर उतरे समर्थक
हरदोई में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता शिवपाल यादव के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए. यहां सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आकर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. तख्तियों पर 'शिवपाल जिंदाबाद', 'आप संघर्ष करो' इस तरह के नारे लिखे गए थे. कार्यकर्ता शिवपाल को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की बात करते नजर आए.
इटावा में कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास
इटावा शिवपाल यादव के समर्थन में अलग-अलग जगह समर्थकों ने जाम लगा दिया. शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र में हजारो समर्थकों ने पैदल घूम कर बाजार बंद कराया. शात्री चौराहे पर पुष्पेंद्र यादव नाम के कार्यकर्ता ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद दूसरे समर्थकों ने पुष्पेंद्र यादव के कपड़े फाड़ कर उसे बचाया.
मेरठ में रामगोपाल के खिलाफ गुस्सा
मेरठ में भी शिवपाल यादव के समर्थन में पार्टी समर्थकों ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता हाथों में शिवपाल के फोटो लेकर प्रदर्शन करते नजर आए और रामगोपाल यादव के खिलाफ नारेबाजी की गई. कार्यकर्ता शिवपाल यादव के लिए सम्मान से मंत्री पद पर वापसी और राम गोपाल यादव को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.
अमरोहा में अल्लाह से मांगी गई दुआ
अमरोहा में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया. साथ ही अमरोहा जिले के नोगावा सादात कस्बे के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने यादव परिवार की एकता को लेकर अल्लाह का सहारा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठे होकर परवरदिगार से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के फिर से एक होने की दुआ के साथ-साथ 2017 में फिर से समाजवादी सरकार बनने की दुआ की है.