एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वाराणसी (Varanasi Visit) में होंगे और सौगातें देंगे, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आज पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महंगाई (inflation), बेरोजगारी ( unemployment) समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन (Protest) करेगी.
पूरे उत्तर प्रदेश में सुबह 11:30 बजे राज्य सरकार के खिलाफ तहसील मुख्यालय पर सपा का प्रदर्शन होगा. महंगाई, युवाओं की बेरोजगारी, खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं का विरोध होगा. इसके साथ ही जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा द्वारा की गई कथित धांधली का भी विरोध किया जाएगा.