मास्टर ब्लास्टर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) में भर्ती के लिए चल रहे इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को सचिन के करियर से जुड़े सवालों की पिच पर अपना हुनर दिखाना पड़ रहा है.
जब पूरा देश सचिन को अपने-अपने तरीके से विदाई देने में जुटा है तो यूपीपीएससी भी इसमें पीछे नहीं है. यूपीपीएससी ने 31 अक्टूबर से पीसीएस-2011 के इंटरव्यू शुरू किए हैं. इसके लिए आठ बोर्ड बनाए गए हैं. इंटरव्यू लेने वाले बोर्ड मेंबर्स सचिन के क्रिकेट करियर से जुड़े सवाल पूछकर अपने ही तरीके से उन्हें सलामी दे रहे हैं.
पीसीएस इंटरव्यू के लिए 1300 से ज्यादा सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. गुरुवार, 14 नवंबर को यूपीपीएससी सदस्य राजेंद्र यादव के बोर्ड में इंटरव्यू देने वाले राजकिशोर तिवारी बताते हैं, ‘सचिन से जुड़े कम से कम दो प्रश्न जरूर पूछे जा रहे हैं. ये प्रश्न सचिन के करियर की सूक्ष्म और रोचक जानकारियों से संबंधित हैं.’
इंटरव्यू देने वाली संगीता से पूछा गया था कि सचिन ने कुल कितने वन डे खेले हैं? रीमा वर्मा शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं लेकिन इनका इंटरव्यू 17 नवंबर को है. रीमा बताती हैं ‘मुझे क्रिकेट में ज्यादा रुचि नहीं है. ऐसे में इस खेल से जुड़े सूक्ष्म सवाल मुझे इंटरव्यू में परेशान कर सकते हैं. इसलिए मैं सचिन से जुड़े आंकड़ों को इंटरनेट पर खोज कर अपनी तैयारी कर रही हूं.’