अभी तक अपरोक्ष रूप से यूपी में बीजेपी की चुनावी तैयारियों की निगरानी कर रहे आरएसएस ने अब सीधे तौर पर प्रदेश में 'मिशन मोदी' की कमान संभाल ली है. लोकसभा क्षेत्रों से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक बीजेपी की चुनावी तैयारियां संघ परिवार के प्रमुख लोगों की दो सदस्यीय समितियों की देखरेख में चलेंगी.
इसके लिए लोकसभा के प्रत्येक क्षेत्र में एक संयोजक और संघ की पृष्ठभूमि वाले किसी न किसी एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को बतौर पालक (देखरेख करने वाला) नियुक्त किया जाएगा.मंगलवार को लखनऊ में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी अमित शाह की मौजूदगी में चली बैठकों में ये फैसले किए गए.
चुनावी तैयारियों की सच्चाई जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. रमापति त्रिपाठी, महामंत्री (संगठन) राकेश कुमार और भाजपा के प्रदेश सहप्रभारियों में कोई न कोई लोकसभा क्षेत्रों में जाकर बैठक करेगा.
ये बैठकें 30 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. संयोजक व पालक अधिकारी चुनावी तैयारियों पर नजर रखने, चुनाव का संचालन करने के साथ समस्याओं पर भी नजर रखेंगे और जरूरत के लिहाज से निर्णय करेंगे.