इस बैठक में राम मंदिर निर्माण में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संघ अपनी रणनीति भी बनाएगा. इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे, और वो आज रात को वाराणसी पहुंचेंगे. बता दें कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन के बाद ये संघ की पहली बड़ी बैठक है.
राम मंदिर निर्माण में सामूहिक भागीदारी की पहल
राम मंदिर निर्माण के जरिए संघ हिन्दू समाज में नवनिर्माण की भावना जागृत करना चाहता है. ऐसे में गांव गांव में इसकी चर्चा और हर घर के सहयोग के लिए अभियान की तैयारी है.
पढ़ें-लाल किले से चीन-पाक पर बोले पीएम मोदी- जिसने भी आंख दिखाई, माकूल जवाब दिया
संघ की सालाना बैठक में आरएसएस के एक वर्ष में किए गए कामों की समीक्षा होगी. इसके अलावा आगामी वर्षों के लिए नए कामों का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा.
बिहार और यूपी चुनाव पर चर्चा
बैठक के अंतिम सत्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. संघ इस बैठक में बिहार चुनाव और यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेगा. इसके अलावा संघ राम मंदिर निर्माण में हर घर का योगदान अभियान को लेकर भी रणनीति बनाएगा जिससे कि अधिक से अधिक आम जनता को राम मंदिर की भावनाओं से जोड़ा जा सके. बता दें कि राम मंदिर के भूमि पूजन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए थे.