उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में शामिल राज्य के दो शहीद सैनिकों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में शामिल पांच भारतीय सैनिक दक्षिण सूडान में विद्रोहियों के हमले में शहीद हो गए. इनमें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के हवलदार हीरालाल और प्रतापगढ़ के नायब सूबेदार शिवकुमार पाल भी शामिल थे.
मुख्यमंत्री अखिलेश ने गुरुवार को दोनों शहीद सैनिकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.