scorecardresearch
 

सपा से हमजोली करने वाले RLD सांसदों को अजित सिंह ने किया निलंबित

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) अध्यक्ष अजित सिंह ने सपा की साइकिल पर सवार होने वाले अपने दोनों सांसदों को निलंबित कर दिया है. इस बार आरएलडी से टिकट कटने की आशंका के बीच दोनों ने सपा का दामन थाम लिया था.

Advertisement
X
RLD अध्यक्ष अजित सिंह
RLD अध्यक्ष अजित सिंह

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) अध्यक्ष अजित सिंह ने सपा की साइकिल पर सवार होने वाले अपने दोनों सांसदों को निलंबित कर दिया है. इस बार आरएलडी से टिकट कटने की आशंका के बीच दोनों सांसदों ने सपा का दामन थाम लिया था.

अमरोहा से सांसद देवेंद्र नागपाल और हाथरस से सांसद सारिका सिंह बघेल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में निलंबित किया गया है. अजित सिंह ने दोनों सांसदों को चिट्ठी लिखकर एक हफ्ते में अपना पक्ष रखने को कहा है. अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो संगठन से निष्कासन के साथ उन पर दलबदल कानून के तहत लोकसभा की सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई भी की जाएगी. तब लोकसभा में आरएलडी के सिर्फ तीन सांसद रह जाएंगे.

मालूम हो कि आरएलडी की सांसद सारिका बघेल ने अप्रैल में सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. आगरा में बघेल बिरादरी की अच्छी खासी आबादी होने की वजह से सपा ने सारिका को हाथरस की बजाय आगरा से पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है. सारिका पूरे दमखम के साथ आगरा में प्रचार कर रही हैं.

Advertisement

वहीं देवेंद्र नागपाल ने मई में सपा का दामन थाम लिया था. वह भी साइकिल के झंडे तले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी जिले से चुनाव लडऩे की जुगत में हैं.

आरएलडी के एक राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि दोनों सांसदों का परफॉर्मेंस अच्छा न होने की वजह से पार्टी इन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट न देने का फैसला कर चुकी थी. इसीलिए वे दूसरी पार्टियों में ठिकाना तलाश रहे थे.

Advertisement
Advertisement